मुजफ्फरपुर, मार्च 18 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एसकेएमसीएच में 82 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। चयनित डॉक्टरों को 25 मार्च तक योगदान देना होगा। एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी बिभा ने बताया कि नए डॉक्टरों की तैनाती विभिन्न विभागों में की जाएगी, जिससे चिकित्सा सेवा को और मजबूती मिलेगी। अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पूरी करने के लिए यह बहाली की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...