मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में इलाजरत एक महिला की मंगलवार को मौत हो गई। लेकिन शव छोड़ कर उसके परिजन फरार हैं। महिला के रिकार्ड में हथौड़ी थाने के सिमरी सहिला निवासी राधा देवी पति मोहन सहनी लिखा हुआ है। मेडिकल ओपी प्रभारी सरवरी खातून ने बताया कुछ दिन से राधा देवी मेडिसिन वार्ड में इलाजरत थी। मंगलवार को उसकी मौत के बाद उसके परिजनों की खोजबिन की गई, लेकिन वे शव लेने नहीं आए। फिलहाल शव को शवगृह में रख दिया गया है। 72 घंटे तक कोई नहीं आया तो उसका दाह संस्कार कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...