मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों की लंबी कतार लगी रही। कई मरीजों ने बताया कि वह सुबह 10 बजे से खड़ी थे। उनका नंबर दोपहर 12 बजे के बाद आया। नंबर देर से आने पर कई मरीजों के परिजन आक्रोशित भी हुए जिसे गार्ड ने शांत कराया। अल्ट्रासाउंड के अलावा एक्सरे कराने के लिए भी मरीजों की कतार रही। उधर, मेडिकल कालेज के एमसीएच में एसओडी रूम की मरम्मत कराने के लिए विभागाध्यक्ष ने अधीक्षक को लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि एसओडी रूम में फॉल्स सीलिंग गिर रहा है चूहे भी आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...