मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच में अब 100 बेड की एनआईसीयू (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) होगी। बीएमएसआईसीएल ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा ने बताया कि अस्पताल में 200 बेड का नया एमसीएच बन रहा है। इसी में 50 बेड की एनआईसीयू बनाई जाएगी। अधीक्षक ने बताया कि एसकेएमसीएच में अभी 50 बेड की एनआईसीयू चल रही है। नवजात की संख्या अधिक होने से कई बार एक वार्मर में दो बच्चों को रखना पड़ता है। नई एआईसीयू खुल जाने से नवजात को भर्ती करने में परेशानी नहीं होगी। नए एमसीएच के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। एमसीएच के बगल में ही यह अस्पताल बनेगा। अभी एसकेएमसीएच में 100 बेड का एमसीएच है। सुपर स्पेशियलिटी के बगल में बनेगी इमरजेंसी एसकेएमसीएच में 150 बेड की इमरजेंसी के लिए भी जगह देख ली गई है। सुप...