मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एसकेएमसीएच कैंपस में शुक्रवार सुबह पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। मेडिकल के गेट संख्या तीन से ओपी की पुलिस टीम और अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने अभियान की शुरुआत की। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध कर कार्रवाई को रोकने की कोशिश की। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उनको हटाया। इसके बाद परिसर में विभिन्न जगहों से अतिक्रमण खाली कराया गया। एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी राजकुमार गौतम ने बताया कि अस्पताल परिसर में लंबे समय से अस्थायी दुकानें और ठेले लगाने के कारण मरीजों और उनके परिजनों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उनसे कई बार जगह खाली करने को कहा, लेकिन वे नहीं हटे। इसके बाद एसकेएमसीएच पुलिस ने कार्रवाई कर परिसर को खाली कराया। कहा कि परिसर में दोबारा अतिक्र...