उरई, दिसम्बर 9 -- उरई। कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की थाना परिसर के आवास में गोली लगने से हुई मौत मामले में एसआईटी ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एक बार एसआईटी थाने के स्टाफ से पूछताछ कर चुकी है। आगे बयानों में भिन्नता न हो इसके लिए अलग-अलग राउंड में सभी पुलिसकर्मियों से अलग-अलग पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा इस एसआईटी में एक महिला सिपाही को भी शामिल किया गया है। ताकि जांच में किसी भी तरह की कोताही न हो सके। एसआईटी की जांच में जिसके भी बयान बदले नजर आएंगे वह शक के घेरे में आ जाएगा। शुक्रवार रात को कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की थाना परिसर के आवास में सर्विस पिस्टल से सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी। गोली उनके सिर के आर पार हो गई थी। घटना के बाद उनके आवास से महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को भागते हुए देखा गया था और उसने ही एसओ के गोल...