उरई, दिसम्बर 7 -- उरई।कुठौंद थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय की मौत के मामले में चल रही जांच में पुलिस किसी भी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहती। घटना से जुड़े हरेक बिंदु पर जांच के लिए इस मामले में जल्द ही एसआईटी का गठन हो जाएगा। यह टीम घटना से जुड़े हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट देगी। 5 दिसंबर को कुठौंद थाना परिसर के सरकारी आवास में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय के सिर में कान के थोड़ी ऊपर सर्विस पिस्टल से गोली लगी थी। जिससे बाद में उसी रात उनकी मौत हो गई थी। इस मामले को शुरुआती तौर पर तो आत्महत्या की नजरिया से देखा जा रहा था लेकिन अगले दिन इसी मामले में इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने मीनाक्षी शर्मा महिला कांस्टेबल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया था। इसकी वजह यह थी के इंस्पेक्टर के सरकारी आवास से गोली चलन...