बलिया, फरवरी 15 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने लम्बे समय बाद महकमा में बड़ा फेरबदल किया है। दो साल से भी अधिक समय से एक ही जगह पर जमे कई थानाध्यक्षों को हटाया गया है। चर्चा है कि अदला-बदली का यह दौर आगे भी जारी रहेगा। एसपी ने फिलहाल 14 थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उन्होंने हल्दी एसओ मिथिलेश कुमार को दुबहड़ तथा यहां पर तैनात राकेश सिंह को बैरिया का एसओ बनाया है। रसड़ा में तैनात विश्वदीप सिंह को हल्दी का एसओ बनाया है। जबकि बैरिया के थानाध्यक्ष रामायण सिंह को सुखपुरा की जिम्मेदारी दी है। सुखपुरा में तैनात योगेंद्र प्रसाद सिंह को साइबर थाना प्रभारी नियुक्त किया है। साइबर थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी को नरही तथा वहां पर तैनात सुनील चंद्र तिवारी को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा बनाया है। इसके अलावा प्रभारी (प...