वाराणसी, सितम्बर 14 -- सारनाथ, संवाददाता। खुद को एसओजी-2 का अफसर बताकर कॉलोनाइजर से रुपये मांगने, न देने पर जान से मारने और जेल भिजवाने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को सारनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी गाजीपुर के मोहब्बतपुर मनिहारी (शादियाबाद) निवासी शुभम सिंह है। तिलमापुर के अंकित मिश्रा कॉलोनाइजर हैं। उनको बार-बार फोन कर रुपये की मांग की जा रही थी। फोन करने वाले ने खुद एसओजी-2 तो कभी एसटीएफ का अफसर बताता था। अंकित की शिकायत पर सारनाथ पुलिस ने मनबढ़ युवक को चिह्नित कर पकड़ा। आरोपी युवक भी जमीन कारोबार से जुड़ा हुआ है। थानाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि शुभम को तिलमापुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...