नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के छात्रों ने कक्षाओं की कमी, अधूरे पाठ्यक्रम और स्टडी मटेरियल को लेकर नाराजगी जताई है। छात्रों ने छात्र संगठन क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के साथ मिलकर डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर और एसओएल प्रशासन को सामूहिक ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि अगले महीने से परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, लेकिन पाठ्यक्रम पूरा नहीं कराया गया है और कक्षाएं अचानक समाप्त कर दी गईं। ज्ञापन में छात्रों ने कक्षाओं की संख्या बढ़ाने, सिलेबस पूरा होने तक शिक्षण जारी रखने और सभी को तुरंत प्रिंटेड स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...