नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के छात्रों ने क्रांतिकारी युवा संगठन के साथ मिलकर नार्थ कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया। प्रतिनिधिमंडल ने एसओएल अधिकारियों को सामूहिक ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि इस महीने से परीक्षा शुरू होने वाली है, लेकिन छात्रों को न पूरा स्टडी मटेरियल मिला है और न ही उनका सिलेबस पूरा कराया गया है। इसके अलावा भी तमाम समस्याएं हैं, जिनको लेकर ज्ञापन में कुछ महत्वपूर्ण मांगों को उठाया गया। ज्ञात हो कि एसओएल के बीए प्रोग्राम जैसे कई कोर्स की कक्षाएं इसी महीने समाप्त होने वाली हैं, जबकि ऑनर्स प्रोग्रामों की कक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह में समाप्त होंगी। छात्रों का आरोप है कि परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं लेकिन अब तक कई छात्रों को स्टडी मैटेरियल भी नह...