बुलंदशहर, अगस्त 21 -- शहर में कचहरी रोड स्थित शनिदेव मंदिर के निकट एसएस मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब पल्मोनोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के इलाज की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, जनरल सर्जरी ,अस्थि रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोगों की सेवाओं के अलावा क्लियर मेडी हेल्थ केयर सर्विसेज के साथ मिलकर व्यवस्थाओं को और मजबूत किया गया है। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. देवेश सिंह ने बताया कि आधुनिक आईसीयू, मॉड्यूलर ओटी, इमरजेंसी एवं फार्मेसी सेवाएं, अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ के साथ अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। किडनी रोग विशेषज्ञ, महीने के हर पहले और तीसरे गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...