सहरसा, मई 7 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा यार्ड में इंजन संटिंग के दौरान दो रेलकर्मियों के जख्मी होने के मामले में स्टेशन अधीक्षक सुभाषचन्द्र झा सहित पांच रेलकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। स्टेशन अधीक्षक को हटाकर उनकी जगह समस्तीपुर के टीआई एस. के. मल्लिक को सहरसा के एसएस का कार्यभार दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक के पद पर एस. के. मल्लिक को कार्यभार देने और सुभाषचंद्र झा को निलंबित किए जाने का पत्र समस्तीपुर मंडल मुख्यालय के असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर तीन त्रिलोक नाथ वर्मा ने 6 मई को जारी किया है। उधर, इंजन संटिंग के दौरान हुए हादसे मामले में स्टेशन मास्टर मो. अशरफ हुसैन, सीएलआई डी. के. गुप्ता, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट लक्ष्मण प्रसाद और कांटावाला बादल कुमार को भी निलंबित किया गया है। बता दें कि बीते चार मई की अहले सुबह सहरसा यार्ड में संटिंग के द...