बदायूं, फरवरी 20 -- नगर के एसएम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल का बुधवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने धार्मिक-देश भक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मेधावी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेत्री ममता शाक्य एवं प्रबंधक पूर्ति उपाध्याय ने कार्यक्रम शुभारंभ किया। उन्होनें कहा कि शिक्षा विकास की मुख्य धुरी है। शिक्षा बगैर किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। इस मौके पर प्रखर उपाध्याय, ऋषिकांत उपाध्याय,अवनेश कुमार शाक्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...