रांची, मार्च 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। एसएस मेमोरियल कॉलेज में झारखंड सरकार के बजट पर बुधवार को चर्चा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने कहा कि इस बार के बजट को अबुआ बजट के नाम से जाना जाएगा। यह बजट वित्तीय वर्ष 2025-2026 के आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस बजट से राज्य के विकास को और गति मिलेगी। डॉ विनय प्रकाश अखौरी ने कहा कि रोजगार और कल्याणकारी योजनाओं सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर इस बार के बजट में फोकस है जो राज्य के विकास के लिए बहुत अच्छा है। डॉ अनिल वीरेंद्र कुल्लू ने कहा कि बजट का फोकस ग्रामीण व कृषि विकास पर है। डॉ प्रेमा कुमारी कहा कि इस वर्ष पेश किए गए बजट का आकार पिछले वर्ष की तुलना में 12.81 प्रतिशत ज्यादा है। डॉ आरएन सिंह ने कहा कि बजट में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्...