रांची, सितम्बर 2 -- रांची, प्रतिनिधि। एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिल्ली में मंगलवार को करम उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें छात्रों और शिक्षक करम देवता की पूजा में शामिल हुए। वरीय शिक्षक उज्ज्वल जायसवाल और सोमा देब के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के साथ करम डाल लाने के गए, पारंपरिक गीत गाते हुए करम डाल को लाया। शिक्षिका निभा कुमारी, सरिता कुमारी, पुष्पांजलि गाड़ी के नेतृत्व में करम डाल के स्वागत के लिए पारंपरिक पइरछन छात्राओं ने किया और करम डाल को विद्यालय के मध्य स्थल पर निर्मित अखरा में स्थापित किया गया। वरीय शिक्षक भारती महतो तथा आनंद प्रसाद ने करम उत्सव से जुड़ी लोककथा का परिचय छात्रों और उपस्थित जनों को कराया। मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा देवी जिला परिषद सदस्य (पूर्वी )लक्ष्मी कुमारी, उप प्रमुख आरती देवी, सिल्ली मुखिया आदि...