गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- गाजियाबाद। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे छिकारा कप टूर्नामेंट में मंगलवार को एसएस नालंदा और टीएनएम अकादमी के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में एसएस नालंदा ने आठ विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर एसएस नालंदा ने गेंदबाजी चुनी। टीएनएम की टीम बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सामंत झा ने 37 और देव तोमर ने 22 रन का योगदान दिया। दूसरी टीम से स्वस्तिक चिकारा ने चार और सैंडी ने तीन विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए एसएस नालंदा ने 25.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए। आकाश ने 75 और स्वस्तिक चिकारा ने 33 रन का योगदान दिया। एसएस नालंदा से गेंदबाजी में तनय सिंह ने दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...