जहानाबाद, अगस्त 14 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। एसएस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला प्रतिनिधि एवं रेड रिबन क्लब के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. प्रवीण दीपक के नेतृत्व में रेड रन का आयोजन किया गया। एड्स और अन्य यौन संचारित बीमारियों के बारे में जानकारी ही बचाव है नारा के व्यापक प्रचार - प्रसार के उद्देश्य से हुए इस रेड रन में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष व जहानाबाद के रेड रिबन क्लब के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. प्रवीण दीपक ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली के निर्देश पर हुए इस रेड रन में शीर्ष तीन स्थानों पर रहने वाले पुरुष और महिला प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर होने वाले रेड रन में भाग लेने का मौका मिलेगा। रेड रन की शुरुआत वित्तेक्षक डॉ विनोद कुमार राय...