दरभंगा, मार्च 10 -- दरभंगा। कर्जापट्टी बरिऔल स्थित एसएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी तथा फूड कोर्ट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुमन कुमार ठाकुर, मो. महताब आलम, डॉ. आरडी सिंह, डॉ. केके झा, सुनील कुमार चौधरी, प्रशांत कुमार झा, मो. एजाज अहमद व अजित कुमार झा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान और कला के विभिन्न पहलुओं को बड़े ही रोचक और रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। संस्थान के निदेशक डॉ. उपेंद्र कुमार ने कहा कि हम बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा दें और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें। प्राचार्य ई. अजय कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...