हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी। आंबेडकर मिशन एंड फाउंडेशन ने एसएसी, एसटी बैकलॉग के पदों को भरने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग की है। बुधवार को संविधान दिवस पर मांगों के समाधान के लिए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री का ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा कि प्रदेश मे एससी, एसटी के हजारों पद रिक्त पड़े हैं। इन्हें विशेष अभियान चलाकर भरा जाए। कहा कि वंचित समाज के बनाई योजनाओं के बजट का शतप्रतिशत बजट उपयोग किया जाए। इसके साथ ही प्रदेश मे जातिय आधार पर होने वाले उत्पीड़न को रोकने की मांग की गई। इस मौके पर अध्यक्ष जीआर टम्टा, संजय बघरवाल, एडवोकेट गंगा प्रसाद, सुंदरलाल बौद्ध मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...