प्रयागराज, नवम्बर 25 -- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने भर्ती परीक्षाओं में अपनी जगह दूसरों को शामिल कराने की कोशिश करने वाले आरोपियों की ऑनलाइन सुनवाई मंगलवार को की। यह पहली बार है जब एसएससी मध्य क्षेत्र कार्यालय ने इस प्रकार ऑनलाइन सुनवाई की प्रक्रिया अपनाई है। छह अभ्यर्थियों पर आरोप है कि उन्होंने भर्ती परीक्षाओं में अपने स्थान पर किसी और को बैठाने का प्रयास किया था। आधार सत्यापन, फेस आइडेंटिफिकेशन और अन्य तकनीकी जांचों के आधार पर आरोपों की पुष्टि होने पर आयोग की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। मंगलवार को आयोग की टीम ने सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सुना। अभ्यर्थियों की दलीलें दर्ज करने के बाद आयोग आगे की कार्रवाई तय करेगा। ऑनलाइन सुनवाई के लिए एसएससी मध्य क्षेत्र कार्यालय में विशेष सेटअप तैयार किया गया था, जहां आयोग की टीम मौ...