प्रयागराज, जून 16 -- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रशासनिक कारणों से स्थगित हो गए हैं। एसएससी के कैलेंडर में 16 जून से आवेदन की संभावित तिथि लिखी थी। सोमवार को आयोग की ओर से वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2025 में उप-निरीक्षक की अधिसूचना जो सोमवार को प्रकाशित होने वाली थी, प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। विभागों से परामर्श कर आवेदन तिथि को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर नज़र रखने की सलाह दी गई है। पिछले साल देशभर से 734157 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...