प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा-2025 (पेपर-1) उत्तर प्रदेश और बिहार के 13 जनपदों में तीन से छह दिसंबर के बीच होगी। इस परीक्षा में कुल 1,19,320 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि पदों की संख्या मात्र 1731 है। यानी एक सीट के लिए औसतन 69 अभ्यर्थी दावेदार होंगे। एसएससी के मध्यक्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और बिहार के परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज और वाराणसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहीं बिहार में भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और पटना में परीक्षा होगी। परीक्षा में पटना से सर्वाधिक 27,235, लखनऊ से 15,647, और प्रयागराज से 15,395 अभ्यर्थी शामिल होंगे...