गिरडीह, नवम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गिरिडीह नगर की ओर से रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख आरएसएस के दुर्गा दास ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। मौके पर दुर्गा दास ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के गौरवशाली स्वाधीनता संग्राम में जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों व योद्धाओं में बिरसा मुंडा का नाम श्रेष्ठतम नायकों में एक है। केवल 15 वर्ष की आयु में इसाई मिशनरियों के षड्यंत्र को समझते हुए उन्होंने समाज जागरण के द्वारा अपनी धार्मिक अस्मिता और परंपराओं की रक्षा के लिए संघर्ष प्रारंभ कर दिया। ब्रिटिश शासन द्वारा प्रशासनिक सुधार के नाम पर वनों का अधिग्रहण करते हुए जनजातीय समाज से भूमि का स्वामित्व छिनने...