किशनगंज, जनवरी 7 -- दिघलबैंक। निज संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12 वीं वाहिनी एसएसबी सी कंपनी पलसा बीओपी के जवानों ने सोमवार के देर शाम बॉर्डर पर कार्रवाई करते हुए एक नेपाली ट्रैक्टर से भारी मात्रा में कबार में बेची जाने वाली पुरानी बैटरी को जप्त किया है। साथ ही मौके से जवानों ने ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी पलसा के जवानों को सूचना मिली कि सोमवार की रात नेपाल से स्क्रैप बैटरी की एक बड़ी खेप ट्रैक्टर से भारतीय क्षेत्र में आने वाली है। इसी सूचना पर पलसा बीओपी से एक विशेष नाका पार्टी बॉर्डर पर घात लगाए थे। रात आठ बजे के करीब पीलर संख्या 137/2 के सटे सालमारी गांव के समीप जवानों ने बैटरी लदे नेपाली ट्रैक्टर को चालक सहित जप्त कर लिया। जिसमें कुल 88 बैट्री बरामद किया गया। आरोपी चालक की पहचान अन्नते र...