पिथौरागढ़, मई 18 -- मूनाकोट विकासखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज सेल में एसएसबी 55वीं बटालियन की ओर से बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ एवं नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसबी के सहायक कमांडेंट आयुष शर्मा ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने करियर के प्रति जागरूक रहने,जीवन में लक्ष्य निर्धारण करने,नशे से दूर रहने, रोजगार के विकल्प एवं आर्मी एवं एसएसबी में भर्ती की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत विद्यालय के शिक्षकों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए और विद्यार्थियों का उनके भविष्य को लेकर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र शिक्षक मुन्ना सिंह अधिकारी ने किया। इस दौरान एसएसबी के जवान, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...