पिथौरागढ़, अगस्त 11 -- झूलाघाट। एसएसबी 55वीं बटालियन ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर में बाइक रैली निकाली। सोमवार को बटालियन के कंमाडेंट आशीष कुमार ने बताया कि रैली का उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है। बाद में जवानों ने नगर के प्रमुख स्थलों में बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही लोगों से आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...