पिथौरागढ़, अगस्त 12 -- डीडीहाट। एसएसबी 11वीं बटालियन ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत नगर में जागरूकता रैली निकाली। मंगलवार को कमांडेंट डॉ.अतुल कुमार राय के निर्देश में रैली का आयोजन किया गया। रैली में बटालियन के अधिकारियों,अधीनस्थ अधिकारियों,कर्मचारियों सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली का आयोजन वाहिनी मुख्यालय से लेकर डीडीहाट मार्केट तक निकाली गई। साथ ही जवानों ने आमजन से 12 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...