अल्मोड़ा, सितम्बर 23 -- एसएसबी सीमांत मुख्यालय ने स्वच्छता रैली निकाली। जय जवान जय किसान चौक तक रैली के बाद गनियाद्योली बाजार क्षेत्र में भी वृहद सफाई अभियान चलाया गया। नागरिकों को स्वच्छता के बारे में भी जागरूक किया गया। उप-कमांडेंट प्रभाकर, निरीक्षक दर्शन सिंह बिष्ट सहित 70 से अधिक जवानों ने इस अभियान में शिरकत की। जवानों ने स्थानीय व्यापारियों, ग्रामीणों, राहगीरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...