किशनगंज, नवम्बर 10 -- दिघलबैंक। निज संवाददाता शांतिपूर्ण रुप से चुनाव संपन्न कराने के लिए सीमा पर तैनात एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ के जवान सीमा पर लगातार संयुक्त रुप से गश्ती कर रहे हैं। रविवार को एसएसबी के 12वीं बटालियन के मोहामारी समवाय के प्रभारी सहायक कमांडेट मनोज कुमार एवं नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर बकता बहादुर थापा के नेतृत्व में सीमा के पीलर संख्या 129 से 131 के बीच संयुक्त रुप से गश्ती करते हुए कई मुद्दे पर बातचीत कर सहमति जताई। एसएसबी के सहायक कमांडेंट ने बताया कि नेपाल एपीएफ के साथ चुनाव के दिन 11 नवंबर तक सीमा पर आवाजाही बंद रखने, सीमा पर होने वाले किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि एवं संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखते हुए एक दूसरे को इसकी सूचना का आदान प्रदान करने,तस्करी रोकने आदि विषयों पर बात करते हुए सहमति जताई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...