अल्मोड़ा, सितम्बर 14 -- अल्मोड़ा। क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी में रविवार को हिन्दी दिवस पर हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। उप-महानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल के नेतृत्व में 29 सितंबर तक इस हिन्दी पखवाड़े का आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी। यहां कमांडेंट प्रशासन बीसी जोशी, उप-कमांडेंट समान्य वीरेंद्र सिंह चौधरी, उप-कमांडेंट समान्य विपिन कुमार कटार, सहायक कमांडेंट फूल सिंह मीणा, सहायक अभियन्ता नबजित दास आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...