बगहा, जनवरी 24 -- नरकटियागंज। हिंस राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर 44वीं वाहिनी मुख्यालय में मिलेट्स मेला का आयोजन कर मोटे अनाज के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। मौके पर सभी समवायों द्वारा मिलेट्स से निर्मित विभिन्न व्यंजन प्रस्तुत किए गए। इसमें रागी के लड्डू, रागी की बर्फी, बाजरे की टिक्की, बाजरे की पूरी, ज्वार का दही बड़ा तथा बाजरे की खिचड़ी आदि शामिल रहे। इसके साथ ही संदीक्षा सदस्यों एवं बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जवानों और अधिकारियों ने राष्ट्र गौरव, राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र प्रथम की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के उप महानिरीक्षक सुरेश सुब्रमण्यम, द्वितीय कमान अधिकारी गोविंद कुमार ठाकुर सहित अ...