लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- 70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक संजय सिंघल ने जिले का भ्रमण किया। 70वीं वाहिनी एसएसबी लखीमपुर मुख्यालय की विभिन्न गतिविधियों, प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। परिचालन संबंधी विषयों पर जानकारी ली। एसएसबी जवानों से संवाद किया। महानिदेशक ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल सदैव सीमा की सुरक्षा के साथ स्थानीय नागरिकों के कल्याण और समाजोपयोगी कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति की भावना के साथ कार्य करते रहने का आह्वान किया। इस दौरान महानिरीक्षक रत्न संजय सिंह सहित एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...