चतरा, सितम्बर 16 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। सशस्त्र सीमा बल 35वीं वाहिनी चतरा के कमांडेंट संजीव कुमार के दिशा-निर्देश में सोमवार को सी समवाय द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 35वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी रमेश कुमार और उप कमांडेंट नीरज कुमार सिंह शामिल हुए। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रशस्ती पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने बताया कि ब्यूटी पार्लर का कोर्स महिलाए घर पर रहकर आसानी से कर सकती हैं और इससे आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि एसएसबी समय-समय पर सिलाई, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मोबाइल एवं बाइक रिपेयरिंग जैसे विभिन्न नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित...