बगहा, नवम्बर 27 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर भंगहा प्रभुघाट में सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के बाह्य टेंट को घेर खाद तस्करों ने जवानों से मारपीट और पथराव की घटना की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। भंगहा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि जगदीप सिंह की शिकायत पर शेख इजरायल, अहमद मियां की पत्नी समेत 30-40 अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज है। मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार जगदीप सिंह 44 वाहिनी एसएसबी वाह्य सीमा चौकी भंगहा में कार्यरत है। 21 नवंबर को प्रभुघाट में टेंट ड्यूटी पर तैनात संतरी ने गार्ड कमांडर मुख्य आरक्षी सामान्य संजीव कुमार राजपूत को बताया कि बॉर्डर ...