मोतिहारी, नवम्बर 10 -- घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। 71 वीं बटालियन एसएसबी ने अगरवा सीमा के समीप तस्करी के लिए रखे गये 75 बैग यूरिया व तस्करी कार्य में लगे दो बाइक को जब्त किया है। गश्ती के दौरान एसएसबी के जवानों ने बाइक पर यूरिया का बैग लाद कर नेपाल की ओर जाते देख रोका। जवानों के रोकने पर बाइक सवार बाइक को छोड़ नेपाल की ओर भाग निकले। आसपास तलाशी के दौरान तस्करी कर नेपाल ले जाने के इरादे से जमा किये गये 75 बोरे यूरिया को जब्त कर लिया गया। आगे की कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...