अररिया, मार्च 19 -- अररिया। एक संवाददाता एसएसबी 52 वीं बटालियन अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में बाहरी सीमा चौकी लैलोखर की नाका टीम द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 171 के समीप 30 बोरी से1350 किलो यूरिया के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद जब्त की गई यूरिया को कस्टम विभाग फारबिसगंज को सुपुर्द किया गया। घटना की जानकारी देते हुए बाहरी सीमा चौकी लैलोखर प्रभारी नि. राजवीर मीना ने बताया कि सीमा स्तम्भ संख्या 171 से लगभग दो सौ मीटर भारत की ओर डुमरिया गांव में जवानों द्वारा सूचना के आधार पर नाका लगाया गया। इस दौरान एक युवक व्यावसायिक वाहन में कुछ सामान लादकर भारत से नेपाल की ओर ले जा रहा था। जिसें नाका में तैनात जवानों द्वारा वाहन को रोककर वाहन पर लदे सामान की जांच की गई। इसमें यूरिया पाया गया। उन्होंने बताया कि वाहन चालक ...