मधुबनी, दिसम्बर 3 -- लौकही। एसएसबी थरूआही कैम्प के जवानों ने लौकही थाना पुलिस के सहयोग से हरिभंगा के निकट 1800 बोतल नेपाली शराब बरामद कर लिया। धंधेबाज एसएसबी व पुलिस के आने की भनक पाकर शराब से भरी बोरियों को छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में अज्ञात धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह जानकारी लौकही थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...