पिथौरागढ़, नवम्बर 9 -- झूलाघाट। सशस्त्र सीमा बल की 55 वीं बटालियन की ओर से रौतगढ़ के ग्रामीणों को सोलर लाइटें दी गई। कमांडेंट आशीष कुमार व उप-कमांडेंट विप्लब कुमार रॉय ने बताया कि सीमावर्ती व दुर्गम क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सोलर लाइट के माध्यम से रात्रि के समय सार्वजनिक स्थानों, मार्गों व बाहरी क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हो सके। ग्रामीणों से लाइट उपलब्ध कराने पर एसएसबी का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...