मधुबनी, दिसम्बर 13 -- जयनगर,एक संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल के 62 वें स्थापना दिवस पर एसएसबी द्वारा शनिवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में "सीमा एकता दौड़" यानि बॉर्डर यूनिटी रन का आयोजन किया गया। कमांडेंट गोविंद सिंह भण्डारी के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं, ग्रामीणों और एसएसबी जवानों ने भागीदारी दर्ज की। मुख्य समारोह बीओपी कमला में आयोजित हुआ। जहां 48 वीं वाहिनी के कमांडेंट (चिकित्सा), डा. मंजीत भाटिया ने हरि झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। दौड़ में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने सक्रिय भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अधिकारियो में हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर,एसडीएम दीपक कुमार ,डीएसपी राघव दयाल नेपाल के सिरहा जिला एपीएफ डीएसपी ओम राज बनिया,निरीक्षक संजीत, एस एसबी के द्वितीय कमान अधिकारी हरेन्द्र सिंह, उप कमांडेंट विवेक ओझा,हरि नारायण जाट समेत ...