बलरामपुर, जुलाई 19 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। 59वीं सशस्त्र सीमा बल नानपारा के कमान्डेंट कैलाश चंद्र रमोला के नेतृत्व में बीओपी बलईगांव के इंस्पेक्टर राजू यादव ने शनिवार को रामसागर इण्टर कालेज के 35 विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेट्स को शैक्षिक भ्रमण कराया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एसएसबी की कार्य प्रणाली, सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बल की जिम्मेदारी, सुरक्षा संबंधी गतिविधियों तथा हथियारों के बारे में जानकारी देना था। इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्चों को सीमा के महत्व, सीमा सुरक्षा, आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया। सीमा दर्शन कार्यक्रम के तहत नो मैंस लैंड के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि दो देशों की सीमा अति संवेदनशील होती हैं। सीमा नियमों का पालन करना हर नागरिक...