किशनगंज, दिसम्बर 28 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा स्थित एसएसबी कैंप पेकटोला के जवानों द्वारा मवेशी पकड़ा गया। टेढ़ागाछ थाना में 238/25 कांड संख्या के तहत मामला दर्ज किया गया है। मवेशियों को पकड़ने में एसएसबी के सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह, एएसआई भूपाल सिंह के साथ अन्य जवान शामिल रहे। सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह ने बताया कि शनिवार को शाम लगभग सात बजे नाका पार्टी द्वारा नेपाल की ओर से पांच मवेशियों के साथ एक आरोपी को पिलर संख्या 154 के निकट देखा लेकिन एसएसबी के जवानों देखकर आरोपी मवेशियों को छोड़कर भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...