पिथौरागढ़, अक्टूबर 11 -- एसएसबी ने पशु चिकित्सा शिविर लगाया पिथौरागढ़। एसएसबी 55वीं बटालियन ने रौतगढ़ के कार्यक्षेत्र में आने वाले गांव में पशु चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर के दौरान उप कमांडेंट पशुचिकित्सा डॉ. पूजा फस्र्वान व जवानों ने रौतगढ़ व तड़ेमिया गांव पहुंचकर मवेशियों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान उन्होंने 320 मवेशियों का उपचार कर पशुपालको को दवाईयां वितरित की। शिविर में दोनों गांवों के 32 पशुपालक मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने बटालियन के और से गांवों में लगाएं जा रहे पशु चिकित्सा शिविर की सराहना की। बटालियन के अधिकारियों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों व सेना के बीच विश्वास, सहयोग व सौहार्द को बढ़ाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...