मधुबनी, फरवरी 15 -- बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी प्रखंड के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वीं वाहिनी एसएसबी जानकीनगर के जवानों ने देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक की पहचान बासोपट्टी थाना के लौठवा गांव निवासी मो अरबाज के रूप में की गयी। एसएसबी ने शनिवार को यह कार्रवाई उप कमांडेंट विवेक ओझा की गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। एसएसबी जवानों ने विशेष गश्ती के दौरान भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 277/01 से लगभग 320 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास एक देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस को बरामद किया। एसएसबी ने उससे पूछताछ व मामले की गहन जांच कर रही है। एसएसबी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तार युवक को आगे की कार्रवाई के लिए बसोपट्टी थाना पुलिस क...