किशनगंज, जुलाई 22 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी आठवीं बटालियन के जवानों द्वारा रविवार की देर संध्या बाह्य सीमा चौकी लोहागढ़ के द्वारा पानीघाटा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर महत्वपूर्ण अभियान के दौरान तीन विदेशी नागरिको को पकड़ा है। इस संबंध में एसएसबी अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछ-ताछ एवं दस्तावेज की जांच में यह स्पष्ट हुआ की तीनो नागरिक कैमरून गणराज्य (अफ्रीका) के रहने वाले हैं। जो वीजा की वैधता समाप्त होने के बावजूद सिलीगुड़ी (भारत) में अवैध रूप से रह रहे थे। सशस्त्र सीमा बल के टीम ने सतर्कता कुशलता के साथ कार्यवाही करते हुए इन्हें पकड़ा और सुरक्षा प्रक्रिया का पालन करते हुए गिरफ्तार विदेशी नागरिको को आगे की जांच एवं कानूनी कार्यवाही हेतु पश्चिम बंगाल के पानी घाटा पुलिस को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...