चम्पावत, जुलाई 5 -- चम्पावत। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की पंचम वाहिनी की ओर से सीमांत तामली में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। तामली के रामलीला मैदान में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत लगाए गए चिकित्सा शिविर में उप कमांडेंट डॉ.वेदान्तम मधुमिता ने 36 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया। उप कमांडेंट ने बताया कि अंतरर्राष्टीय सीमा क्षेत्र के गांवों में जहां मानव चिकित्सा के लिए अस्पताल व्यवस्था नहीं है, वहां पर एसएसबी की ओर से समय समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान सहायक कमांडेट केएच मेघाचंद, बलेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान भावना जोशी, सरिता देवी और एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...