किशनगंज, फरवरी 20 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वाहिनी के पानीटंकी की कंपनी और मदनजोत कंपनी के बल सदस्यों के द्वारा भारत-नेपाल सीमा के पास गांव में चलाए जा रहे तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत तीन अलग-अलग जगह में की गई कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में पोपकॉर्न और सुपारी जप्त करने में सफलता पाई है। जवानों को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से भारतीय सीमा बिना वैध कागजात के प्रवेश कराया जा रहा है। एसएसबी के विभिन्न बीओपी को मिली गुप्त सूचना मिलने के बाद उन जगहों पर रेड करके, भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया। जिसमें 54 बैग में लगभग 1500 किलो चाइनीज सुपारी और 30 बैग में अर्जेंटीना पोपकॉर्न जिसका वजन लगभग 720 किलो और साथ में दो महिलाओं की भी गिरफ्तारी किया गया। गिरफ्तार महिला गुरुसिंह बस्ती पश्चिम बंगाल की निवासी है...