अररिया, जुलाई 30 -- जोगबनी। एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत-नेपाल अंतर राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, बाह्य सीमा चौकी सी समवाय जोगबनी के अंतर्गत गांव मधुबनी स्थित सीमा स्तंभ संख्या 182/15 के समीप भारत की ओर लगभग 100 मीटर अंदर तस्करी का सामान लाया जा रहा था। एसएसबी की सतर्क पेट्रोलिंग टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से 215 किलोग्राम नाशपाती और दो साइकिल जब्त किया, जिन्हें नेपाल से भारत में लाने का प्रयास किया जा रहा था। जब्त सामान को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद कस्टम विभाग, फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...