पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पीलीभीत। 49वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में शहीद वाटिका की स्थापना शेर सिंह चौधरी, कमांडेंट के दिशा-निर्देशन में की गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि शहीद हुए जवानों की शहादत को हम कभी नहीं भूल सकते है। उनकी बहादुरी और देशभक्ति को सलाम है और शहीद जवानों के परिवारों को हम हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। उनकी शहादत को याद रखने के लिए हम हमेशा प्रतिबद्ध हैं। शहीद वाटिका की स्थापना से शहीद जवानों की याद में एक स्थायी स्मारक बन गया है, जो आने वाली पीढ़ियों को उनकी शहादत की कहानी बताएगा। इस अवसर पर 49वीं वाहिनीं के बलकर्मिको और वन-अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...