पिथौरागढ़, जून 1 -- झूलाघाट। सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने रविवार को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 55वीं वाहिनी व उसके कार्यक्षेत्र जौलजीवी का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ एसएसबी मुख्यालय नई दिल्ली से अध्यक्षा शिखा प्रसाद व संदीक्षा मौजूद रही। महानिदेशक के आने पर वाहिनी परिसर में उन्हे गार्ड आंफ आर्नर प्रदान किया गया। यहां उन्होने वाहिनी परिसर में पोधरोपण कर बैडमिंटन हॉल व योग शेड का उद्घाटन किया। इस दौरान डीजी ने जवानों को वेलफेयर स्कीम की जानकारी दी। यहा उन्होने जौलजीवी हेलीपैड का विस्तार करने,हेलीकॉप्टरों की सुरक्षित लैंडिंग,बॉर्डर रोड निर्माण से संबंधित कार्यों में विस्तार,वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत आने वाले 16 गाँवों को विकसित करने व वाहिनी परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की। महानिदेशक ने सहायक ...